पटना : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज शुक्रवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भाजपा यानी सत्ता के खिलाफ हूं, इसका मतलब यह नहीं कि विपक्ष के समर्थन में हूं. हार्दिक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना रास्ता बदल लिया है, वह बीजेपी के साथ चले गये हैं, अब उनसे मुलाकात और बात करने का कोई मतलब नहीं है. हार्दिक ने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव अगर पटना में होते तो उनसे मिलने जरूर जाता, वैसे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मेरी मुलाकात जरूर होगी.
एयरपोर्ट से निकल कर हार्दिक ने राजधानी के चितकोहरा गोलंबर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. शाम को वे भिखना पहाड़ी स्थित पटेल छात्रावास जायेंगे. जहां छात्रों के साथ किसानों व आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
बिहार पहुँचते ही पटना एरपोट पर बड़ी संख्या में हमारे युवा बंधुओ ने हमारा स्वागत किया
मैं गुजरात का हूँ लेकिन बिहार में भी सभी का प्यार मिल रहा हैं।धन्यवाद
हम किसान,युवा,सामाजिक न्याय,समानता और सत्य की लड़ाई लेकर निकले हैं।बिहार की धरती को नमन pic.twitter.com/DiqM2FP5qs— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 29, 2018
पटना पहुंचने के बाद हुए जोरदार स्वागत पर हार्दिक ने ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए युवकों को धन्यवाद दिया. साथ ही बिहार की धरती को नमन भी किया. हार्दिक ने कहा कि हम किसान, युवा, सामाजिक न्याय, समानता और सत्य की लड़ाई लेकर निकले हैं.
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल सरदार पटेल जागरूकता मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करने पटना आये हैं. शनिवार को वह पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दोपहर को पटेल जागरूकता सम्मेलन में भाषण देंगे. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से किसानों को आमंत्रित किया गया है.