पटना : बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव राजेश लिलौठिया चार दिवसीय बिहार दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंच गये. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरे का मुख्य मकसद संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनाव की तैयारी करना है. संगठन की कोशिश होगी कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार सभी 40 सीट पर जीत हासिल करें.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए आपसी कलह के कारण समाप्त हो गया है. सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह देशहित और सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और उनके विभाग के मंत्री इसके जरिये राजनीति कर रहे हैं.
गौरतलब है कि शक्ति सिंह गोहिल के बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद राजेश लिलौठिया और वीरेंद्र सिंह राठौड़ को सचिव नियुक्त किया गया है. शक्ति सिंह गोहिल के प्रभारी बनने के बाद पार्टी लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस की ओर से किसानों की परेशानियों को लेकर धरना का आयोजन किया गया था, जिसमें कई नेताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.