पटना : रेखा मेरी सगी बहन नहीं, एजेंसी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि तेजस्वी यादव की मीसा, रागिनी, चंदा आदि आधे दर्जन बहनों की तरह रेखा मेरी कोई सगी बहन नहीं है. मेरी दो दर्जन ममेरी, फुफेरी, चचेरी बहनों में से एक है. रेखा कहां रहती है, वर्तमान में क्या व्यापार करती है उससे न तो मेरे परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 7:22 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि तेजस्वी यादव की मीसा, रागिनी, चंदा आदि आधे दर्जन बहनों की तरह रेखा मेरी कोई सगी बहन नहीं है. मेरी दो दर्जन ममेरी, फुफेरी, चचेरी बहनों में से एक है. रेखा कहां रहती है, वर्तमान में क्या व्यापार करती है उससे न तो मेरे परिवार का दूर-दूर तक कोई संबंध है और न मैंने आपकी तरह कभी कोई व्यापार किया, जिसमें वह मेरे साथ है. तेजस्वी यादव तो अपनी बहनों के साथ आधे दर्जन से अधिक कंपनियों में साझीदार और भ्रष्टाचारजनित बेनामी कारोबार में शामिल हैं. सीबीआई या कोई अन्य एजेंसी किसी भी तरह की कार्रवाई करती है तो मैं लालू प्रसाद की तरह किसी को संरक्षण देने या बचाने वाला नहीं हूं.
जांच एजेंसी, पुलिस अपनी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. मोदी ने कहा कि 2003 से सृजन घोटाला शुरू हुआ तब सूबे की मुख्यमंत्री और लंबे समय तक वित मंत्री राबड़ी देवी थीं. उन्हीं के कार्यकाल में सृजन के खातों में सरकारी धन जमा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version