पटना : पीयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष योशिता का निर्वाचन रद्द
पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन का निर्वाचन ग्रीवांस रिड्रेसल सेल की अनुशंसा पर कुलपति प्रो रास बिहार प्रसाद ने रद्द कर दिया. योशिता के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने गलत तरीके से नामांकन करने का आरोप लगाया था. जांच में ग्रीवांस सेल ने आरोप को सही माना था और […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन का निर्वाचन ग्रीवांस रिड्रेसल सेल की अनुशंसा पर कुलपति प्रो रास बिहार प्रसाद ने रद्द कर दिया. योशिता के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने गलत तरीके से नामांकन करने का आरोप लगाया था.
जांच में ग्रीवांस सेल ने आरोप को सही माना था और योशिता का निर्वाचन रद्द करने की अनुशंसा कुलपति से की थी. मामले को लेकर कुलपति ने योशिता को अपनी बात रखने का समय दिया था.
योशिता ने इस संबंध में अपनी बात रखी भी थी, लेकिन निर्वाचन रद्द होने पर योशिता ने कहा कि मेरी बात पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया है. योशिता ने कहा कि पीयू प्रशासन से प्रमोटेड मामले में की गयी जांच की कॉपी लिखित रूप से मांगी गयी थी, लेकिन पीयू प्रशासन ने जांच कॉपी उपलब्ध नहीं करायी. उसने कहा कि पूरे मामले को लेकर वह अब राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखेगी.
यह था पूरा मामला
करीब पांच साल बाद पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव हुआ था. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर दिव्यांशु भारद्वाज अध्यक्ष पद पर चुने गये थे और योशिता पटवर्धन उपाध्यक्ष पद पर. चुनाव के बाद कई छात्र संगठनों ने इनकी डिग्री को लेकर सवाल उठाये थे जिसके बाद तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था.
कमेटी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन को रद्द कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ दिव्यांशु ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद उसके निर्वाचन को बहाल किया गया था. वहीं अब ग्रीवांस सेल की अनुशंसा पर योशिता का निर्वाचन रद्द कर दिया गया.