Advertisement
फुलवारीशरीफ : पंजाब के कलाकारों को बंधक बना कर मारपीट
फुलवारीशरीफ : शादी समारोह में आये पंजाब के कलाकारों को डांस करा कर पैसे नहीं देने के विवाद में उन्हें बंधक बना कर मारपीट की गयी. बंधक कलाकारों में से एक ने एसएसपी को किसी तरह सूचना दी. एसएसपी ने बेऊर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने जाकर बंधक बने सभी कलाकारों को […]
फुलवारीशरीफ : शादी समारोह में आये पंजाब के कलाकारों को डांस करा कर पैसे नहीं देने के विवाद में उन्हें बंधक बना कर मारपीट की गयी. बंधक कलाकारों में से एक ने एसएसपी को किसी तरह सूचना दी. एसएसपी ने बेऊर पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने जाकर बंधक बने सभी कलाकारों को सकुशल छुड़ाया. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है और एक फरार है. यह घटना बेऊर के 70 फुट की है. जानकारी के अनुसार पंजाब के आधा दर्जन कलाकारों को शादी समारोह में पटना में डांस करने के लिए बुलाया था.
कलाकारों ने किये गये काम के रुपये मांगे, तो वह मिले भी नहीं, ऊपर से उन्हें बंधक बना की मारपीट की गयी और छोड़ने के एवज में उनसे एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी. रुपये न देने पर किडनी तक निकाल लेने की धमकी दी गयी, लेकिन समय रहते मामले की जानकारी पटना पुलिस को हुई.
फिर क्या था. एसएसपी मनु महाराज ने अपनी टीम को कार्रवाई कर बंधक बनाये गये पंजाब के कलाकारों को बरामद करने और इस कारनामे के पीछे शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. एसएसपी का आदेश मिलते ही पटना पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर महज एक घंटा के अंदर बंधक बनाये गये छह कलाकारों को छुड़ा लिया. साथ ही एक शातिर को गिरफ्तार भी कर लिया.
बेऊर के 70 फुट इलाके से हुई बरामदगी
पंजाब के भटिंडा से आये कलाकारों को पटना के 70 फुट के रहने वाले अशोक कुमार ने अपने घर में ही बंधक बना कर रखा था. इस काम में राजू नाम का उसका एक साथी साथ दे रहा था.
जब पुलिस ने छापेमारी की तो अशोक कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया,जबकि अशोक का साथी राजू फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. दरअसल, कलाकारों को पटना में बंधक बनाये जाने की जानकारी एसएसपी को पंजाब और दिल्ली से कॉल कर दी गयी थी.
26 जून को ही आये थे पटना
गिरफ्तार किये गये अशोक कुमार का पटना में राजधानी इवेंट के नाम से ऑकेस्ट्रा चलता है. 11 जून को वह पंजाब गया था. वहां पर इसने भटिंडा रॉयल इवेंड के मालिक मनप्रीत सिंह और उनके पार्टनर गुरविंदर सिंह से मुलाकात की.
फिर पटना के मैरेज फंक्शन में डांस करने के लिए लड़कियों को भेजने को कहा. तय कीमत पर बात बन गयी. मनप्रीत और गुरविंदर तीन महिला डांसर प्रिया मल्होत्रा, प्रकाश कौर उर्फ खुशी और मोनिका प्रीत को लेकर 26 जून को पटना आये थे. साथ में प्रिया मल्होत्रा के रिश्तेदार सरजीत और प्रकाश कौर के बलकार सिंह भी थे.हालांकि एक लड़की मौका देखकर पहले ही फरार हो गयी थी.
कमरे में कर दिया था बंद
मनप्रीत सिंह की मानें तो घर पर आने के बाद 26 जून की रात में ही रुपयों के लेन,देन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद अशोक ने घर के ही एक कमरे में सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद मनप्रीत और गुरविंदर के साथ मारपीट की.
डरा धमका कर जबरन लड़कियों से मैरेज फंक्शन में डांस करवाया. इस काम के उन्हें रुपये भी नहीं दिये. जब सभी को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की डिमांड हुई तो मनप्रीत ने पंजाब में अपने पहचान के गुरप्रीत सिंह से बात की. पूरा मामला बताया. इसके बाद ही मामले की जानकारी पटना पुलिस को दी गयी.
प्रभारी थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि एसएसपी को इस घटना की सूचना मिली थी की बेऊर में पंजाब के आधे दर्जन कलाकार बंधक बने हुए है. पुलिस सकुशल कलाकारों को बरामद किया है. इस मामले में अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में राजू फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement