मसौढ़ी : यात्रियों से भरी मैजिक ट्रैक्टर से टकरा कर गड्ढे में गिरी, दो की मौत, आधा दर्जन जख्मी

यात्रियों से भरी मैजिक ट्रैक्टर से टकरा कर गड्ढे में गिरी ओवरटेक करने के चक्कर में हुई दुर्घटना मसौढ़ी : पटना-गया एनएच-83 के पुनपुन थाना स्थित हब्बीपुर के पास शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी के चालक द्वारा ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के चक्कर में उक्त ट्रैक्टर से टकरा सड़क किनारे गड्ढे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 8:33 AM
यात्रियों से भरी मैजिक ट्रैक्टर से टकरा कर गड्ढे में गिरी
ओवरटेक करने के चक्कर में हुई दुर्घटना
मसौढ़ी : पटना-गया एनएच-83 के पुनपुन थाना स्थित हब्बीपुर के पास शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी के चालक द्वारा ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के चक्कर में उक्त ट्रैक्टर से टकरा सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.
हादसे में मैजिक पर सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, दुर्घटना के बाद जख्मी यात्री छटपटाते रहे, लेकिन सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के द्वारा किसी को कोई मदद नहीं पहुंचायी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुनपुन पुलिस ने घायलों को पुनपुन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
इधर, पुलिस मौके से दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया और उक्त मैजिक को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि मैजिक का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.जानकारी के अनुसार मसौढ़ी स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन से यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी शुक्रवार की सुबह पटना के लिए चली.
पुनपुन पहुंचने के पहले हब्बीपुर गांव के पास उक्त मैजिक का चालक आगे-आगे जा रहे ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के प्रयास में ट्रैक्टर से जा टकराया . टक्कर होते ही मैजिक गड्डे में जा गिरी, जिससे मैजिक पर सवार मसौढ़ी के सुकठिया निवासी दिवंगत विष्णु राय के पुत्र सुमन कुमार ( 45 ) व दीपलाल मोची के पुत्र रामदयाल मोची (47 ) की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं ,सुकठिया के फेकु यादव, विनय यादव, केदार दास व कमलेश कुमार के अलावा सती स्थान मसौढ़ी के ओमप्रकाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, मैजिक के गड्डे में गिरते ही चारों ओर चीख -पुकार मच गयी.शुक्रवार को पुनपुन के पास दुर्घटनाग्रस्त मैजिक पर दो दर्जन से ऊपर यात्री सवार थे. यह तो संयोग था कि दुर्घटना के बाद आधा दर्जन यात्री ही जख्मी हुए. जैसी दुर्घटना हुई थी जख्मी यात्रियों की संख्या और अधिक हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version