23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एक माह में पंचायतों को ओडीएफ करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने दिये निर्देश पटना : जिन पंचायतों में 10 से 20 फीसदी ही ओडीएफ का काम हुआ है, उन पंचायतों को एक माह के भीतर सौ फीसदी ओडीएफ घोषित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा जिन पंचायतों में ओडीएफ का काम 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है. वैसे पंचायतों में भी […]

जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
पटना : जिन पंचायतों में 10 से 20 फीसदी ही ओडीएफ का काम हुआ है, उन पंचायतों को एक माह के भीतर सौ फीसदी ओडीएफ घोषित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा जिन पंचायतों में ओडीएफ का काम 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है. वैसे पंचायतों में भी जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने लोहिया स्वच्छ अभियान की समीक्षा में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत भुगतान कर जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन पंचायतों में अब तक 20 फीसदी तक ही काम पूरा हुआ है, वहां के पंचायत समन्वयकों को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के निर्देश दिये गये.
आवास सहायकों पर होगी कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में आवास योजना की पहली व दूसरी किस्त की राशि के भुगतान में फतुहा, बख्तियारपुर व मनेर की स्थिति काफी खराब है. इन तीनों प्रखंडों के इंदिरा आवास सहायकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में तीन दिन बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को योजनाओं की समीक्षा करें जबकि प्रत्येक शुक्रवार को आम आदमी से मिल कर उनकी समस्या का निराकरण करें. जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत घरों में पीतल का नल लगाना है.
इन जगहों पर पूरी हो चुकी है नाली-गली योजना
मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल हर घर तक पक्की नाली-गली योजना में पटना सदर-20, फुलवारीशरीफ-45, संपतचक-26, फतुहा-30, खुशरूपुर-50, दनियावां-24, बिहटा-105, मनेर-132, दानापुर-80, नौबतपुर-35, बख्तियारपुर-26, अथमलगोला-27, घोसवरी-23, बाढ़-21सहित कई वार्डों में काम पूरा किया जा चुका है. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पटना सदर, घोसवरी, बाढ़, बेलछी, मसौढ़ी, दुल्हिनबाजार को युद्ध स्तर पर कार्य को निष्पादित करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें