पटना : बिन बारिश जलजमाव झेल रही न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी
पटना : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में स्थित न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी की सड़कें बिना बारिश के जलजमाव का दंश झेलती हैं. कॉलोनी में उच्च-मध्यम वर्ग आय वर्ग के लोग रहते हैं, बावजूद इसके इस कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. बिना बारिश से मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. […]
पटना : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में स्थित न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी की सड़कें बिना बारिश के जलजमाव का दंश झेलती हैं. कॉलोनी में उच्च-मध्यम वर्ग आय वर्ग के लोग रहते हैं, बावजूद इसके इस कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है.
बिना बारिश से मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोग पार्षद से लेकर निगम प्रशासन तक से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, समस्या जस-की-तस बनी हुई है. प्रभात खबर संवाददाता ने इसकी पड़ताल की. पेश है रिपोर्ट.
मॉनसून के दौरान मोहल्ले में जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसको लेकर एक माह पहले नाला उड़ाही कार्य किया गया है. लेकिन, नाला उड़ाही जैसे-तैसे कर काम को निबटा कर दिया गया है. स्थिति यह है कि मॉनसून की बारिश शुरू होने से पहले ही सड़क पर जलजमाव की समस्या हो गयी है. इससे सड़क से आने-जाने वाले सैकड़ों लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं.
शाम होते ही गलियों में अंधेरा
न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी पॉश कॉलोनियों में से है. इस कॉलोनी में सड़कों के किनारे खंभे लगे हैं, लेकिन उन पर लगे बल्ब फ्यूज हैं. स्थिति यह है कि शाम होते ही अधिकतर सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है. इसकी वजह से सड़कों से आने-जाने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़कों पर कहीं-कहीं रोशनी है, तो निजी मकानों के बाहर लगाये गये बल्ब की वजह से है. लेकिन, निगम की तरफ से प्रकाश का कोई खास इंतजाम नहीं है.
कूड़ा प्वाइंट पर बिखरा है कचरा
मोहल्लों की मुख्य सड़क हो या फिर लिंक सड़कें, सभी जगहों पर चिह्नित कूड़ा प्वाइंट हैं. इन कूड़ा प्वाइंटों पर आसपास के लोग कचरा फेंकते हैं. निगम के सफाई कर्मी नियमित कचरा उठाव नहीं करते हैं. स्थिति यह है कि तीन-चार दिनों तक कूड़ा प्वाइंटों पर कचरा बिखरा रहता है और बदबू दूर-दूर तक फैलती रहती है. कूड़ा प्वाइंटों की बदबू से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.