पटना : ‘छोटे दुकानदारों के खिलाफ काम कर रहा है एनजीओ’
पटना : रोजाना इस्तेमाल वाली विभिन्न वस्तुएं जैसे ब्रेड, अंडा, जूस, सॉफ्ट ड्रिंक आदि बेचने वाली दुकानों पर कारोबार सीमित करने या बेचे जाने वाले उत्पादों पर पाबंदी लगाने. साथ दुकान के अंदर विज्ञापन नियंत्रित करने के कदम पर काफी चिंताजनक है. इस कदम से गरीब खुदरा दुकानदार गंभीर रूप से परेशान होंगे. ये बातें […]
पटना : रोजाना इस्तेमाल वाली विभिन्न वस्तुएं जैसे ब्रेड, अंडा, जूस, सॉफ्ट ड्रिंक आदि बेचने वाली दुकानों पर कारोबार सीमित करने या बेचे जाने वाले उत्पादों पर पाबंदी लगाने. साथ दुकान के अंदर विज्ञापन नियंत्रित करने के कदम पर काफी चिंताजनक है.
इस कदम से गरीब खुदरा दुकानदार गंभीर रूप से परेशान होंगे. ये बातें फेडरेशन ऑफ रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य और बिहार फुटकर व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने गर्दनीबाग में आयोजित धरना के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि एफआरएआई मुख्यमंत्री से ऐसे 4 लाख से ज्यादा सूक्ष्म खुदरा दुकानदारों के हितों की रक्षा की अपील करता है, जो कई उत्पाद बेचकर अपने परिवार को परवरिश करते हैं.
कुमार ने कहा कि विदेश से वित्त पोषित एनजीओ भ्रमित जानकारियों वाला अभियान चलाकर सरकार पर छोटे दुकानदारों के हितों के खिलाफ नीति बनाने का दबाव बना रहे हैं. व्यापार करने की लागत बढ़ेगी और इंस्पेक्टरों द्वारा हफ्तावसूली के दौर की वापसी होगी.