पटना :शराब के नशे में हंगामा करते डॉक्टर साले के साथ पकड़े गये
पटना :राजीव नगर पुलिस ने रोड नंबर 21 में छापेमारी कर डॉक्टर चंदन कुमार व उसके साला राहुल कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों ने शराब पी थी और अपने घर के समीप ही हंगामा कर रहे थे. उन दोनों की हरकतों को देख कर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस […]
पटना :राजीव नगर पुलिस ने रोड नंबर 21 में छापेमारी कर डॉक्टर चंदन कुमार व उसके साला राहुल कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों ने शराब पी थी और अपने घर के समीप ही हंगामा कर रहे थे. उन दोनों की हरकतों को देख कर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया.
पुलिस जब पहुंची तो दोनों उसी तरह हंगामा कर रहे थे और पुलिस से भी भिड़ गये. उन दोनों ने कई राहगीरों को भी अनाप-शनाप बोल दिया था. इसके बाद दोनों को किसी तरह से पुलिस जीप पर बैठा कर राजीव नगर थाना लाया गया. जहां दोनों की मेडिकल जांच करायी गयी. कुछ देर बाद जब दोनों का नशा फटा तो माफी मांगने लगे.
इसके साथ ही दोनों को छुड़ाने के लिए कई वीआईपी का फोन भी राजीव नगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार को अाया. लेकिन उन्होंने छोड़ने से साफ इन्कार कर दिया. राजीव नगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि दोनों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है और शनिवार को जेल भेज दिया जायेगा. पकड़ा गया डॉक्टर पूर्व में राजेश्वर हॉस्पिटल में काम करता था. डेढ़ माह पूर्व ही उसने वहां काम छोड़ दिया था.