हार्दिक पटेल ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की, आधे घंटे तक इन मुद्दों पर हुई बातचीत
पटना : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज राजद नेता तेजस्वी यादव से उनके आवास पर यहां मुलाकात कर राजनीतिक हालात पर चर्चा की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजद नेता ने पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों युवा नेताओं ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की. इससे पहले हार्दिक ने […]
पटना : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज राजद नेता तेजस्वी यादव से उनके आवास पर यहां मुलाकात कर राजनीतिक हालात पर चर्चा की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजद नेता ने पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों युवा नेताओं ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की. इससे पहले हार्दिक ने पटेल समुदाय की एक सभा को संबोधित किया.
सूत्रों ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पाटीदार नेता ने कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जिसमें ओबीसी के लिए आरक्षण और देश में भाजपा विरोधी मंच तैयार करने की जरूरत पर चर्चा की गयी. गौरतलब है कि कल पटना पहुंचने पर गुजरात के युवा कार्यकर्ता ने यादव से मुलाकात की इच्छा जतायी थी और दुख जताया कि वह लालू प्रसाद से नहीं मिल सकेंगे जिनका मुंबई में इलाज चल रहा है. हार्दिक ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से हाथ मिलाने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात का अब कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें… हार्दिक पटेल ने बिहार में अपनी जाति के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया