भ्रम में हैं लालू प्रसाद के दोनों बेटे : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ राजनीतिक परिवार में जन्म लेना ही राजनेता बनने का लाइसेंस नहीं होता है. नेता बनने के लिए समाज के हर कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है. तेजस्वी और तेजप्रताप पर हमला करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 5:52 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ राजनीतिक परिवार में जन्म लेना ही राजनेता बनने का लाइसेंस नहीं होता है. नेता बनने के लिए समाज के हर कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है. तेजस्वी और तेजप्रताप पर हमला करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि समाज की हर बात को समझना और जानना होता है, लेकिन लालू प्रसाद के दोनों बेटे सिर्फ उनके घर जन्म लेने के बाद राजनीति को अपना पुश्तैनी मानने लगे थे.

नीतीश कुमार को सत्ता की भूख नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सफेद झूठ बोलना इस परिवार और पार्टी की संस्कृति है. उन्होंने संपत्ति को लेकर भी लालू परिवार पर सवाल खड़े किये. संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की शासन व्यवस्था अपने हाथों में इसलिए ली, ताकि वह बिहार की सेवा कर सकें. वर्ष 2005 से लेकर अबतक नीतीश कुमार ने सिर्फ बिहार के लिए सोचा, समझा और काम किया. नीतीश कुमार को सत्ता की भूख नहीं है. वह तो सेवा करने के भूखे हैं. 15 सालो में लालू यादव और उनके लोगों ने बिहार के लोगों को जो दर्द दिया है, उसपर नीतीश कुमार मरहम लगाते हैं.

Next Article

Exit mobile version