14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनी आबादी से हटेगा गैस गोदाम

आतिशबाजी कारोबारियों पर होगी कार्रवाई पटना सिटी : घनी आबादी में गैस गोदाम नहीं रहेगा. एक माह के अंदर घनी आबादी ने गोदाम को हटा कर ले जाइए. संग्रह केंद्र खोल कर गैस सिलिंडर मंगा कर ठेला व ऑटो से उपभोक्ताओं तक गैस पहुंचाइए. कुछ इसी तरह का निर्देश शनिवार को एसडीओ राजेश रौशन ने […]

आतिशबाजी कारोबारियों पर होगी कार्रवाई

पटना सिटी : घनी आबादी में गैस गोदाम नहीं रहेगा. एक माह के अंदर घनी आबादी ने गोदाम को हटा कर ले जाइए. संग्रह केंद्र खोल कर गैस सिलिंडर मंगा कर ठेला व ऑटो से उपभोक्ताओं तक गैस पहुंचाइए. कुछ इसी तरह का निर्देश शनिवार को एसडीओ राजेश रौशन ने गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ बैठक करते हुए दिया. एसडीओ ने बताया कि बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि जो फायर उपकरण लगे हैं, उसमें गुणवत्तापूर्ण केमिकल नहीं है. आग बुझाने के लिए भी कर्मी प्रशिक्षित नहीं हैं.
ऐसे में बैठक में उपस्थित फायर अफसर सुरेंद्र सिंह व फायर कर्मियों को निर्देशित किया गया कि पंद्रह दिनों के अंदर कर्मियों को प्रशिक्षण दें ताकि आवश्यकता पड़ने पर फायर उपकरण का इस्तेमाल कर सकें. एसडीओ गैस संचालकों को निर्देश दिया कि दो प्रशिक्षित कर्मियों को आग बुझाने के लिए रखा जाये. साथ ही ब्रांडेड कंपनी के फायर उपकरण व केमिकल का उपयोग आग बुझाने के लिए किया जाये. बैठक में घनी आबादी में कारखाना चलाने वाले व आतिशबाजी के कारोबारियों के नहीं आने को गंभीरता से लिया . एसडीओ ने बताया कि आतिशबाजी के कारोबारियों पर कार्रवाई होगी. घनी आबादी से उनको भी हटाने के लिए कार्य किया जायेगा. बैठक का संचालन सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजंय चंद्र किशोर ने किया. बैठक में डेढ़ दर्जन से अधिक गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप के संचालक उपस्थित थे.
इन बिंदुओं पर मांगा था प्रतिवेदन
बैठक में पांच बिंदुओं पर प्रतिवेदन मांगा गया था. इसमें सुरक्षा के लिए लगाये गये फायर उपकरण की स्थिति क्या है. कार्य कर रहा है, तो चलाने वाले कर्मी के मोबाइल नंबर व नाम उपलब्ध कराने. प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मियों की सूची. विस्फोटक अनुज्ञप्ति, फायर, नगर निगम व परिवहन के साथ अन्य विभागों का अनापत्ति प्रमाणपत्र व बड़ी गाड़ियों की आने-जाने की स्थिति से संबंधित ब्योरा के साथ उपस्थित होने को कहा गया था. इसकी समीक्षा में यह बात सामने आयी. एसडीओ ने बताया कि सुरक्षा मानक में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें