लापता मजदूर की हत्या की आशंका, खोजबीन जारी

दानापुर : थाने के अवस्थी घाट कायस्थ टोला से 35 वर्षीय मजदूर अमर कुमार उर्फ गुंगा 25 जून से लापता है. अमर की मां सीता देवी ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. अभी तक रहस्यमय ढंग से लापता मजदूर का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इसके चलते उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 5:55 AM

दानापुर : थाने के अवस्थी घाट कायस्थ टोला से 35 वर्षीय मजदूर अमर कुमार उर्फ गुंगा 25 जून से लापता है. अमर की मां सीता देवी ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. अभी तक रहस्यमय ढंग से लापता मजदूर का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इसके चलते उसके परिजन एक-एक दिन मुश्किल से गुजार रहे हैं. वह हर रोज थाने के चक्कर इस विश्वास पर लगा रहे हैं कि पुलिस उनके लापता बेटे का कोई सुराग जरूर ढूंढ निकालेगी. शनिवार को डॉग स्क्वायड टीम की मदद से अवस्थी घाट व नारियल घाट तक खोजबीन की गयी, परंतु कोई सुराग नहीं लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित वनपर टोली निवासी रघु, रामजी , विनोद व लीची साहनी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version