मनेर : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे को मारा चाकू

मनेर : शनिवार को खासपुर गांव में शराब पीने के लिए पैसा नही देने पर एक व्यक्ति ने पत्नी समेत पूरे परिवार की पिटाई कर डाली और बेटे को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 5:56 AM

मनेर : शनिवार को खासपुर गांव में शराब पीने के लिए पैसा नही देने पर एक व्यक्ति ने पत्नी समेत पूरे परिवार की पिटाई कर डाली और बेटे को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि खासपुर गांव निवासी वीरा महतो शनिवार को शराब पीने के लिए घर के लोगों से पैसे की मांग कर रहा था.

पैसा देने से घर के लोगों ने इन्कार कर दिया. इससे वीरा महतोे आगबबूला हो गया और घर के लोगों की जम कर पिटाई कर दी और अपने बेटे दशरथ कुमार को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया है.

वहीं, मनेर पुलिस ने शराब मामले में दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये लोगों की पहचान शेरपुर के संजय यादव और लोदीपुर के मनोहर चौधरी के रूप में हुई.

Next Article

Exit mobile version