पुलिस की सख्ती से टूट गये दो सेल्समैन

एक सेल्समैन के घर से 1.89 लाख रुपये बरामद मसौढ़ी : धनरूआ थाना के पास स्थित लक्ष्मी हीरो शो रूम के तीन सेल्समैनों ने राशि गबन करने की नीयत से शो रूम के 1.92 लाख रुपये लूट लेने की एक झूठी कहानी रची, लेकिन पुलिस की सख्ती से वे टूट गये. बाद में पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 5:58 AM

एक सेल्समैन के घर से 1.89 लाख रुपये बरामद

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के पास स्थित लक्ष्मी हीरो शो रूम के तीन सेल्समैनों ने राशि गबन करने की नीयत से शो रूम के 1.92 लाख रुपये लूट लेने की एक झूठी कहानी रची, लेकिन पुलिस की सख्ती से वे टूट गये. बाद में पुलिस ने शो रूम के सेल्समैन सह गौरीचक थाना के पियरिया ग्रामवासी अंटू कुमार के घर पर छापेमारी कर वहां से 1 लाख 89 हजार 500 रुपये बरामद कर लिये. पुलिस ने तीनों सेल्समैन को उनकी स्‍कूटी व बाइक के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक पटना के सोरंगपुर निवासी अमित कुमार की धनरूआ थाना से चंद गज पूरब बाइक की लक्ष्मी हीरो शो रूम है. शो रूम में अंटू कुमार के अलावा मसौढ़ी के सौरव कुमार व धनरूआ थाना के राजाबिगहा के पिंकू कुमार बतौर सेल्‍समैन के रूप में काम करते हैं. बीते शुक्रवार को शो रूम की बिक्री की राशि 1.92 लाख गबन करने की नीयत से सौरव व पिंकू ने उक्त राशि अंटू कुमार को दे दी. तीनों सेल्समैनों ने इसे लूट की झूठी कहानी के तहत शो रूम के मालिक अमित कुमार को बीते शुक्रवार की शाम फोन कर बताया कि जब वे (पिंकू व सौरव) उक्त राशि लेकर अपनी स्कूटी से शाम में मसौढ़ी जा रहे थे,
तो बदमाशों ने धनरूआ थाना के कोल्हाचक के पास उनसे उक्त राशि लूट ली. अमित कुमार ने तत्काल इसकी सूचना धनरूआ पुलिस को दी. इसके बाद धनरूआ पुलिस हरकत में आयी. मामले की छानबीन के दौरान जब पुलिस ने पिंकू व सौरव से सख्ती से पूछताछ की, तो वे टूट गये और उन्होंने लूट की झूठी कहानी पुलिस को बता दी. बाद में पुलिस ने अंटू कुमार के घर पर छापेमारी कर उक्त राशि में से 1 लाख 89 हजार 500 रुपये बरामद कर लिये. अंटू ने पुलिस को बताया कि उसने दो हजार खर्च कर दिये हैं.
पुलिस ने अंटू,सौरव व गौरव को उनकी स्कूटी व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में अमित कुमार ने तीनों सेल्‍समैनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने अंटू,सौरव व पिंकू को शनिवार को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version