इंटर की छात्रा ने की खुदकुशी नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

बैंक लूट के बाद फुटेज में एक अपराधी भागता हुआ दिखा पटना : पटना के विजय बैंक में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस की तफ्तीश तेजी से चल रही है. बैंक के बंद होने से एक घंटा पहले बैंक में हुई लूट की घटना से पुलिस भी हैरत में है. हालांकि को इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 5:58 AM

बैंक लूट के बाद फुटेज में एक अपराधी भागता हुआ दिखा

पटना : पटना के विजय बैंक में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस की तफ्तीश तेजी से चल रही है. बैंक के बंद होने से एक घंटा पहले बैंक में हुई लूट की घटना से पुलिस भी हैरत में है. हालांकि को इस मामले में अहम सुराग हाथ लग चुके हैं.सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी बैंक लूट के बाद भागते हुए दिखा है. लेकिन उसका चेहरा नहीं बल्कि शरीर के पीछे के हिस्सा आया है. पुलिस ने बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद उनकी मदद से स्केच तैयार कराया है. चार अपराधियों के स्केच तैयार कराये गये हैं, बहुत जल्द अपराधियों के पकड़े जाने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है.
16-20 साल की उम्र के हैं सभी अपराधी
पुलिस की पूछताछ में जो अब तक बात पता चली है उसके हिसाब से सभी अपराधी 16-20 साल की उम्र के थे. लूट के दौरान सभी मुंह पर गमछी बांधे हुए थे. उनकी भाषा के आधार पर यह बताया जा रहा है कि वह लोकल थे. पुलिस सूत्रों कि मानें तो यह गैंग खगौल का है. यह भी पता चला है कि यह वही गैंग है जो पिछले दिनों जहानाबाद लूटकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित कर लिया है. बहुत जल्द मामले का खुलासा करेगी. घटना के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया था. उससे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version