मुआवजा देकर अधिग्रहण जल्द निबटाने के निर्देश

पटना : जिले में भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रहे मामले पर शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने समीक्षा की. बैठक में उन्होंने सभी अधिग्रहण के मामलों में जल्द-से-जल्द मुआवजा देकर विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि पटना-गया-डोभी एनएच-83 की समीक्षा के क्रम में पाया कि फुलवारी, पुनपुन, धनरूआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 6:00 AM

पटना : जिले में भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रहे मामले पर शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने समीक्षा की. बैठक में उन्होंने सभी अधिग्रहण के मामलों में जल्द-से-जल्द मुआवजा देकर विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि पटना-गया-डोभी एनएच-83 की समीक्षा के क्रम में पाया कि फुलवारी, पुनपुन, धनरूआ एवं मसौढ़ी अंचलों के कुल 31 गांवों की कुल 456.1883 एकड़ जमीन में कुल 1261.10 करोड़ रुपये में से 992.20 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन प्राप्त है, जिसमें 777.17 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. इसको लेकर जल्द-से-जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.

वहीं बख्तियारपुर-खगड़िया एनएच 31 के फेज एक में पांच लाख से अधिक मुआवजा के 271 आवेदनों के भुगतान करने का निर्देश दिया गया. वहीं फेज टू में सात गांवों की 107.2078 एकड़ भूमि का मामला है. इसमें अब तक 108.13 करोड़ रुपये का मुआवजा देना है. इसको लेकर 17 आवेदन लंबित हैं. वहीं अनिसाबाद-अरवल-हरिहरगंज एनएच-98 की समीक्षा में कुल 12 गांवों की कुल 62.621 एकड़ भूमि के लिये 68.77 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना है. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे, करजान एनएच, एनटीपीसी बाढ़ व बाढ़ से बख्तियारपुर नयी बड़ी रेल लाईन निर्माण को लेकर जमीन की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने सभी को तय समय के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version