अंचल कार्यालयों में बनेंगे पब्लिक सर्विस काउंटर, होगा हर समस्या का निदान
पटना : मोहल्ले में जलजमाव की समस्या है या फिर होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न फॉर्म भरना है. इन तमाम समस्याओं को लेकर आम लोग अंचल कार्यालयों से लेकर निगम मुख्यालय तक भटकते रहते हैं मगर उनकी समस्या का निर्धारित समय पर निदान नहीं हो पाता है. अब निगम प्रशासन ने […]
पटना : मोहल्ले में जलजमाव की समस्या है या फिर होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न फॉर्म भरना है. इन तमाम समस्याओं को लेकर आम लोग अंचल कार्यालयों से लेकर निगम मुख्यालय तक भटकते रहते हैं मगर उनकी समस्या का निर्धारित समय पर निदान नहीं हो पाता है.
अब निगम प्रशासन ने इसके समाधान का मन बना लिया है. इसके लिए हर अंचल कार्यालय में पब्लिक सर्विस काउंटर खुलेंगे, जहां अंचल क्षेत्र से जुड़ी हर समस्या से संबंधित आवेदन लिये जायेंगे. इन आवेदनों को निर्धारित समय अवधि में निष्पादित भी किया जायेगा.
काउंटर से मिलेंगे जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र
पटना सिटी के रहने वाले हों या जगदेव पथ के, लोगों को जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है तो जीपीओ स्थित निगम कार्यालय पहुंचना पड़ता है और एक दिन में काम पूरा नहीं होता है. अंचलों में पब्लिक सर्विस काउंटर चालू होने के बाद जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. अंचल कार्यालय में ही आवेदन जमा किये जायेंगे और वहीं से प्रमाण पत्र भी मिल जायेगा. वहीं, प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न भरने को लेकर कर संग्राहकों के
पीछे-पीछे नहीं भागना पड़ेगा.