पटना : भाजपा विधायक के घर चोरों ने किया हाथ साफ

पटना : राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित भाजपा विधायक व वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिन्हा के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. शनिवार की रात चोरों ने मौका का फायदा उठाते हुए विधायक के आवास पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह जब फ्लैट पर स्टाफ पहुंचा तो देखा की घर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 12:54 PM

पटना : राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित भाजपा विधायक व वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिन्हा के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. शनिवार की रात चोरों ने मौका का फायदा उठाते हुए विधायक के आवास पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह जब फ्लैट पर स्टाफ पहुंचा तो देखा की घर का ताला तुटा हुआ है और सारे सामान बिखरे पड़े हैं. जिसके बाद इसकी सूचना विधायक को दी गयी.

विधायक के बेटे आशीष सिन्हा ने बताया कि कदमकुआं थाना अंतर्गत रामविलास अपार्टमेंट में 201 नंबर फ्लैट इनका है. फिलहाल फ्लैट में अभी कोई नहीं रहता है. सभी छज्जूबाग स्थित सरकारी आवास में रहते हैं. रोज सुबह 9-11 बजे तक पापा वहां जाते हैं. उससे पहले स्टाफ पहुंच कर फ्लैट खोलता है. आज जब वह पहुंचा तो देख की फ्लैटकाताला तुटाहुअाहै और घर के सामान बिखरे पड़े हैं. उसके सूचना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.

आशीष ने बताया कि चोर घर में मौजूद लॉकर को खोलने का प्रयास किया है, मगर लॉकर खुल नहीं पाया. घर में पड़े अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है. चोर कितने के सामान अपने साथ ले गये हैं इसका आंकलन किया जा रहा है. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी खबर कर दी है.

Next Article

Exit mobile version