पति और बड़ी बहन के बीच था अवैध संबंध, विरोध करने पर पांच माह की गर्भवती की कर दी हत्या

फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना से सनसनीखेज खबर मिली रही है. जहां, सात माह पहले ब्याही गयी और पांच माह की गर्भवती निशु देवी को पति का अवैध संबंध का विरोध करना महंगापड़ा. पति और बड़ी बहन ने ही मिल कर बुरी तरह मारपीट कर हत्या कर दी और शवदाह के लिए फतुहा घाट गये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 1:24 PM

फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना से सनसनीखेज खबर मिली रही है. जहां, सात माह पहले ब्याही गयी और पांच माह की गर्भवती निशु देवी को पति का अवैध संबंध का विरोध करना महंगापड़ा. पति और बड़ी बहन ने ही मिल कर बुरी तरह मारपीट कर हत्या कर दी और शवदाह के लिए फतुहा घाट गये थे. जहां, पुलिस ने लाश बरामद कर लिया. पुलिस ने मृतका के पति राहुल सिंह और मृतका की बहन लाली देवी को पकड़ लिया है.

निशु देवी के बहनोइ कुंदन और बड़े भाई मुन्ना ने बताया कि निशु की शादी के बाद उसके पति का अवैध संबंध बड़ी बहन लाली देवी के साथ चलने लगा था. जिसका निशु देवी ने विरोध किया तो दोनों ने निशु देवी को इतना मारा-पीटा की अधमरी हो गयी और इतने से भी मन नहीं भर तो गला दबाकर मार डाला. निशु के शरीर पर उभरे चोटों के निशान उस पर किये गये सितम की कहानी बयां कर रही है. मृतका की डेड बॉडी पर हाथ नाखून उंगलियों गर्दन पीठ समेत पूरे शरीर पर मारपीट और यातना देने के निशान उभरे पड़े हैं.

मृतका की मंझली बहन मुस्कान ने बताया कि निशु शादी के बाद बराबर कहती थी कि पति राहुल सिंह का उसकी बड़ी दीदी लाली से अवैध संबंध हो गया है और दीदी बराबर उसके घर पे ही आ धमकती. पति और बहन के अवैध संबंध का विरोध करने पर मारपीट की जाती थी. शनिवार की रातमें खबर मिली कि निशु देवी ने आत्महत्या कर ली है. सुसाइड करने की बात परिवार वालों को हजम नहीं हुई और जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो लाश को दाह संस्कार के लिए फतुहा ले जाने की जानकारी मिली. इसके बाद परिजनों ने परसा बाजार थाना पुलिस को खबर दी. परसा बाजार पुलिस ने तत्काल फतुहा थाना पुलिस को गंगा घाट से लाश बरामद करने में सहयोग की बात कही. फतुहा पुलिस ने मृतका निशु देवी की लाश को फतुहा के गंगा घाट से बरामद कर परसा बाजार पुलिस को सौंप दिया, जहां से पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. पुलिस मृतका के पति राहुल सिंह और दानापुर निवासी उसकी बड़ी बहन से पूछताछ कर रही है.

राहुल सिंह का पैतृक घर बेउर के सीपारा के जयप्रकाश नगर में है. लेकिन, पुनपुन बांध पर शिवनगर में भी उसके पिता अनिल सिंह ने मकान बनाये हुए हैं. मृतका निशु देवी पारसा बाजार के मंगलीचक निवासी स्व उमेश सिंह की सबसे छोटी बेटी थी. मृतका के माता और पिता की तीन साल पहले ही दुर्घटना में मौत हो चुकी है. सात माह पहले ही निशु का विवाह राहुल सिंह के साथ हुआ था. इसके बाद निशु की बड़ी बहन लाली देवी का चक्कर राहुल सिंह के साथ चलने लगा. लाली देवी दानापुर निवासी रंजन सिंह की पत्नी है.

Next Article

Exit mobile version