मसौढ़ी : मकान मालिक की सतर्कता से पीएनबी में चोरी होते-होते बची

मसौढ़ी : मकान मालिक के पुत्र व उसकी पत्नी की सतर्कता से धनरूआ थाना के वीर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार की देर रात चोरी होते-होते बची. इधर , सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक स्काॅर्पियो समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से बडी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 3:37 AM
मसौढ़ी : मकान मालिक के पुत्र व उसकी पत्नी की सतर्कता से धनरूआ थाना के वीर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार की देर रात चोरी होते-होते बची.
इधर , सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक स्काॅर्पियो समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से बडी संख्या में चाबी,चाबी बनाने की मशीन व औजार बरामद किया. पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक वीर बाजार निवासी सुरेंद्र प्रसाद के मकान के नीचले तल्ले पर पीएनबी की शाखा है.
मकान मालिक सुरेंद्र प्रसाद झारखंड पुलिस में चालक के पद पर कार्यरत है. बीते शनिवार की देर रात करीब आधा दर्जन अपराधी खिड़की उखाड़ बैंक के अंदर घुस आये. इसके बाद बैंक के अंदर के दो गेटों के तालों को तोड़ कर तीसरे ताले को तोड़ने लगे. इसकी आहट से सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र छोटू व उसकी पत्नी की नींद टूट गयी.
उन्होंने नीचे में कुछ संदिग्ध लोगों व उनकी गतिविधियों को देखा और अपने मोबाइल से सुरेंद्र प्रसाद व कुछ ग्रामीणों को इस‍की सूचना दे दी. सुरेंद्र प्रसाद ने तत्काल इसकी सूचना धनरूआ थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक एसबी वर्मा व पुलिस पहुंची. पुलिस ने बैंक की घेराबंदी कर दी. इसकी भनक लगते ही सभी अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनमें से दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी एक स्काॅर्पियो भी बरामद कर ली. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को एक अन्य अपराधी को भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से बड़ी संख्या में चाबी व चाबी बनाने की मशीन समेत अन्य औजार भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि बरामद चाबी में बैंक के स्ट्रांग रूम व लॉकर की भी चाबी शामिल है. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस बाबत बैंक के सुरक्षा अधिकारी पीएन उपाध्याय ने बताया कि मकान मालिक के परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बैंक में चोरी होने से बचा लिया .
उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद मशीन व औजार से स्‍ट्रांग रूम व लॉकर की चाबी बनाने की मशीन भी बरामद की गयी है. इस बीच थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया.हालांकि घटना की पुष्टि अवश्य की .

Next Article

Exit mobile version