पटना : सनातनी सिख सभा के प्रतिनिधि बने महाराजा सिंह सोनू
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सनातनी सिख सभा की ओर से भेजे जाने वाले प्रतिनिधि का चुनाव रविवार बाड़े की गली में कराया गया. चुनाव मैदान में उतरे चार प्रत्याशियों में सरदार महाराजा सिंह सोनू 36 मत प्राप्त कर विजयी हुए, जबकि तीन प्रत्याशियों में अमरजीत सिंह खालसा को चार, […]
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सनातनी सिख सभा की ओर से भेजे जाने वाले प्रतिनिधि का चुनाव रविवार बाड़े की गली में कराया गया. चुनाव मैदान में उतरे चार प्रत्याशियों में सरदार महाराजा सिंह सोनू 36 मत प्राप्त कर विजयी हुए, जबकि तीन प्रत्याशियों में अमरजीत सिंह खालसा को चार, दया सिंह को 18 व सरदार राजेश सिंह अकाली को 17 वोट मिले.
सभा के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी. कमेटी में शामिल दीनदयाल सिंह, हरदयाल सिंह व उदय सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान कराया. सभा में 92 वोटर थे, इनमें 75 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी कृष्ण नंदन रविदास व पुलिस पदाधिकारी के साथ चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार की उपस्थिति में चुनाव व मतों की गिनती कराने के बाद परिणाम की घोषणा की गयी.
अध्यक्ष ने बताया कि चुने गये प्रतिनिधि को ही प्रबंधक कमेटी के सदस्य के लिए नाम भेजा जायेगा. बताते चलें कि सनातनी सिख सभा से वर्तमान कमेटी में भी सदस्य महाराजा सिंह सोनू ही हैं.