पटना : पिठ्ठू बैग में शराब ले जा रहा इंजीनियर गिरफ्तार

पटना : पाटलिपुत्रा थाने की पेट्रोलिंग पार्टी ने रविवार की अहले सुबह दीघा रोड में चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे एक इंजीनियर को रोका. पुलिस ने उनके पिठ्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें रॉयल चैलेंज ब्रांड की तीन बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस ने इंजीनियर मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 3:51 AM
पटना : पाटलिपुत्रा थाने की पेट्रोलिंग पार्टी ने रविवार की अहले सुबह दीघा रोड में चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे एक इंजीनियर को रोका. पुलिस ने उनके पिठ्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें रॉयल चैलेंज ब्रांड की तीन बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस ने इंजीनियर मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसको थाने ले गयी और पूछताछ की गयी. इसके बाद पुलिस ने मैनपुरा में उसके आवास पर छापेमारी की. लेकिन उसके फ्लैट से कुछ नहीं मिला. पुलिस ने फिर से कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस की मदद की.
दरअसल अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी मोनू की स्कार्पियो नंबर बीआर 0जे-3224 में शराब होने की जानकारी मिली. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी से 44 बोतल शराब फिर बरामद हुई. गाड़ी की सीट के नीचे रखी पहले तीन बोतल शराब बरामद हुई फिर डिक्की से और शराब मिली. पुलिस ने इंजीनियर को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इंजीनियर शराब की होम डिलिवरी करता था. अपनी गाड़ी में शराब रखता था और बाइक से शराब की सप्लाई करता था.
हटिया-पटना की बोगी से 20 केन बियर बरामद : मसौढ़ी. तारेगना जीआरपी
ने रविवार को तलाशी के दौरान तारेगना स्टेशन पर 8626 डाउन हटिया–पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सामान्यबोगी से लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया. जब जीआरपी ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें रखा हुआ 20 केन बियर मिला. इस संबंध में जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version