पटना : पिछले माह ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 21.09 लाख रुपये का जुर्माना
पटना : पिछले महीने ट्रैफिक पुलिस ने 21.09 लाख का जुर्माना वसूला. बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने, सीट बेल्ट नहीं बांधने, बिना वैध कागजात के गाड़ी चलाने या किसी अन्य ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के कारण इतनी बड़ी राशि जुर्माने के रूप में वसूली गयी. रविवार को ट्रैफिक पुलिस परेड के अवसर पर ट्रैफिक एसपी […]
पटना : पिछले महीने ट्रैफिक पुलिस ने 21.09 लाख का जुर्माना वसूला. बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने, सीट बेल्ट नहीं बांधने, बिना वैध कागजात के गाड़ी चलाने या किसी अन्य ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के कारण इतनी बड़ी राशि जुर्माने के रूप में वसूली गयी.
रविवार को ट्रैफिक पुलिस परेड के अवसर पर ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक पोस्ट के इर्दगिर्द 50 मीटर के दायरे में वाहन पड़ाव को वर्जित रखने और इस क्षेत्र में वाहन लगाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने का यातायात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया.
साथ ही, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने को गलत बताते हुए ट्रैफिक एसपी ने इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखने की बात कही. शहर में इसी सप्ताह से नई ट्रैफिक सेक्टर प्रणाली लागू करने की बात भी ट्रैफिक एसपी ने कही.