पटना : 10 सर्कुलर रोड में सीएम नीतीश कुमार का प्रवेश रोकने को लगेगा नो एंट्री का बोर्ड : तेजप्रताप यादव
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 10 सर्कुलर रोड में प्रवेश रोकने के लिए तेज प्रताप यादव नो एंट्री का बोर्ड लगायेंगे. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि बोर्ड पर लिखा होगा नीतीश चाचा नाे एंट्री. उन्होंने कहा कि ये लोग हताश हो चुके हैं. विधानसभा क्षेत्र बदलने और लोकसभा […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 10 सर्कुलर रोड में प्रवेश रोकने के लिए तेज प्रताप यादव नो एंट्री का बोर्ड लगायेंगे. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा कि बोर्ड पर लिखा होगा नीतीश चाचा नाे एंट्री. उन्होंने कहा कि ये लोग हताश हो चुके हैं. विधानसभा क्षेत्र बदलने और लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी रुचि बिहार की राजनीति में है.
वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. महुआ से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. बिहार में लूट व हत्या हो रही है, लेकिन सरकार अपना काम करने की जगह लालू जी के घर में घुस रही है. सरकार को व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के पास भी हजारों करोड़ की संपत्ति है. हम यह काम नहीं करते, यह काम वही लोग करते हैं जो हताश हो चुके हैं.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि सुशील मोदी खुलासे की धमकी न दें. तेजप्रताप डरने वाला नहीं है. डिप्टी सीएम को चुनाैती देने के अंदाज में कहा कि बंद कमरे में प्रेस काॅन्फ्रेंस करने से खुलासा नहीं होता, जनता के बीच सड़क पर आकर खुलासा करें. प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कोमा में चले गये हैं. देश में रोज बलात्कार हो रहा है और मोदी सोये हुए हैं.
तेजप्रताप कर रहे हीरोइन की तलाश :
तेजप्रताप यादव को अपनी हीरोइन की तलाश है. वह फिल्म रुद्रा द अवतार बना रहे हैं. इसके वे हीराे हैं. फिल्म में हीरोइन की भूमिका निभाने के लिए नये चेहरे की तलाश की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे किसी बिहारी युवती को ही बतौर हीरोइन लांच करना चाहते हैं.
हीरो की भूमिका निभाने के लिए तेजप्रताप सिक्स पैक बॉडी बनाने को जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. घोड़े दौड़ा रहे हैं. तैराकी कर रहे हैं. बकौल तेजप्रताप यादव फिल्म की शूटिंग बिहार में जल्दी शुरू होगी. फिल्म में वे एक ऐसे नेता का लीड रोल कर रहे हैं, जो भगवान शिव का भक्त है. वह एक भोजपुरी फिल्म में सियासी किरदार पहले भी निभा चुके हैं.
टी-पॉलिटिक्स पर निकले तेजप्रताप
पटना : तेजप्रताप यादव टी-पालिटिक्स पर निकल पड़े हैं. रविवार को वे अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे. यहां चाय की चुस्कियों के बीच लोगों की समस्याएं सुनीं.
छात्र राजद के कार्यकर्ताओं को लेकर सभा की. तेजप्रताप ने ट्वीट किया कि आज फिर चला हूं अपनी कर्मभूमि की ओर. बहाना है कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम टी विद तेजप्रताप एट महुआ. जनता के बीच रहने के लिए हमें किसी वजह नहीं, बहाने की जरूरत होती है. तीन दिन पहले छात्र राजद की महुआ इकाई के सदस्यों ने पटना में प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के साथ तेजप्रताप यादव से मुलाकात की थी.