पटना : सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान ने आज अपनी हीपार्टी की सरकार पर हमला बोला है. छेदी पासवान नेनीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा है. लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही राज्य में उद्योग-धंधे भी चौपट हो रहे हैं. थानों में गरीबों की नहीं सुनी जा रही है. गरीब थाने में शिकायत लेकर जाते हैं, तो मामला दर्ज नहीं होता है.
भाजपा सांसद छेदी पासवान ने आगे हमला तेज करते हुए नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था भी ठीक नहीं है. राज्य की शिक्षा व्यवस्था छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है. भाजपा सांसद के इस बयान ने एक बार फिर से बिहार के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दिया है.