Loading election data...

अगले चार दिन बारिश का अलर्ट जारी, झारखंड-बिहार में हो सकती है भारी बारिश

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने अगले चार दिन के भीतर देश के अधिकतर भागों में भारी और बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. इनमें से सात राज्यों में भारी बारिश और 18 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक एक जून से दो जुलाई के बीच देशभर में 167.4 मिलीमीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 7:21 AM
नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने अगले चार दिन के भीतर देश के अधिकतर भागों में भारी और बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. इनमें से सात राज्यों में भारी बारिश और 18 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
विभाग के मुताबिक एक जून से दो जुलाई के बीच देशभर में 167.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से सात फीसदी कम है. अगर माॅनसून सामान्य रहता तो देश में एक महीने के भीतर 180.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक बिहार, बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं झारंखड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, कर्नाटक, ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version