पटना : 50 फीसदी ने सेल्फ स्टडी से किया जेईई क्रैक
इंजीनियरिंग में दाखिला लेनेवालों में सबसे अधिक सरकारी सेवकों के बच्चे 2012 से 2016 तक के आंकड़े में खुलासा पटना : जेईई मेन हो या एडवांस्ड या स्टेट कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा, इनके नाम पर चलनेवाले कोचिंग संस्थानों की कमी नहीं है, जो हर साल अपने विद्यार्थियों की सफलता के बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन सेल्फ […]
इंजीनियरिंग में दाखिला लेनेवालों में सबसे अधिक सरकारी सेवकों के बच्चे
2012 से 2016 तक के आंकड़े में खुलासा
पटना : जेईई मेन हो या एडवांस्ड या स्टेट कंबाइंड प्रतियोगिता परीक्षा, इनके नाम पर चलनेवाले कोचिंग संस्थानों की कमी नहीं है, जो हर साल अपने विद्यार्थियों की सफलता के बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन सेल्फ स्टडी करके भी इन परीक्षाओं में सफलता हासिल की जा सकती है. विभिन्न आईआईटी द्वारा तैयार रिपोर्ट में दर्ज आंकड़े बताते हैं कि जेईई मेन, एडवांस्ड या फिर अन्य इंजीनियरिंग प्रतियोगिता की तैयारी के लिए ज्यादातर बच्चे कोचिंग के बजाय सेल्फ स्टडी करते हैं.
पिछले चार-पांच वर्षों के आंकड़ों को देखा जाये, तो लगभग हर वर्ष सेल्फ स्टडी के बल पर सफलता अर्जित करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 50 प्रतिशत या इससे अधिक अधिक रही है. इस तरह वर्ष 2012 से 2016 तक लगातार सेल्फ स्टडी करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक रही है. इसके बाद कोचिंग, ट्यूशन व अन्य की सहायता से तैयारी करनेवाले विद्यार्थी होते हैं. 2017 की रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गयी है.
सीबीएसई के सर्वाधिक सफल : परीक्षा में हर साल सीबीएसई के सर्वाधिक विद्यार्थी सफल होते हैं. हालांकि अभ्यर्थियों में इस बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक होती है. लेकिन पास प्रतिशत को देखा जाये, तो सफल होनेवालों में भी इस बोर्ड के विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक होती है.
बच्चों को इंजीनियर बनाने में सरकारी सेवक आगे : आंकड़ों के अनुसार इंजीनियरिंग पढ़नेवालों में सबसे अधिक सरकारी नौकरी करनेवालों के बच्चे हैं. उसके बाद क्रमश: व्यवसायी, प्राइवेट नौकरी, कृषि, इंजीनियरिंग, शिक्षण-शोध व कानूनी पेशे से जुड़े लोग हैं.
किस वर्ष किस बोर्ड के कितने सफल (प्रतिशत में)
वर्ष बिहार बोर्ड सीबीएसई सीआईएससीई
2013 1.66 56.12 3.7
2014 2.43 55.08 3.43
2015 1.75 59.45 3.44
2016 2.90 53.51 3.88
परिवार पास परसेंटेज
किसान 8.79
व्यवसायी 15.90
इंजीनियर 4.16
सरकारी सेवक 27.89
कानूनी पेशे से जुड़े लोग 0.89
चिकित्सक 1.94
प्राइवेट नौकरी 11.20
शिक्षक-शोधकर्ता 4.88
वर्षवार प्रदर्शन (% में)
वर्ष कोचिंगसेल्फ स्टडी
2012 46.64 53.36
2013 36.39 63.07
2014 47.39 52.60
2015 50.94 49.04
2016 44.32 55.68