पटना : बजट के अनुपात को लेकर है मतभेद
भाकपा छह सीटों पर लड़ेगी लोस चुनाव पटना : भाकपा ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना रुख साफ कर दिया है. उसने बिहार में छह सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि […]
भाकपा छह सीटों पर लड़ेगी लोस चुनाव
पटना : भाकपा ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना रुख साफ कर दिया है. उसने बिहार में छह सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी वाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष मोर्चा बनायेगी.
इसमें कांग्रेस को भी शामिल किया जायेगा. 25 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में रैली आयोजित की जायेगी. पार्टी बिहार के बेगूसराय, मधुबनी, मोतिहारी, खगड़िया, बांका और गया या जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ेगी. हालांकि, बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पूरे जोर-शोर से चुनाव की तैयारी की जायेगी. 10 जुलाई को सभी जिले में डीएम के सामने स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा.