पटना : जल्द बनेगा 15 हजार वर्ग फुट का कॉमन रूम

प्राचार्या डॉ शशि शर्मा से मांगा गया एस्टिमेट पटना : मगध महिला कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को कॉलेज खुलते ही मिली सौगात. मौका था कॉमन रूम, वॉश रूम और रिसेस लाउंज के उद्घाटन का. इस अवसर पर पीयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह और ओएसडी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन एंड स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 8:31 AM
प्राचार्या डॉ शशि शर्मा से मांगा गया एस्टिमेट
पटना : मगध महिला कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को कॉलेज खुलते ही मिली सौगात. मौका था कॉमन रूम, वॉश रूम और रिसेस लाउंज के उद्घाटन का. इस अवसर पर पीयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह और ओएसडी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन एंड स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर रूसा, बिहार सरकार के डॉ शिवेश रंजन मौजूद थे.
अतिथियों द्वारा छह नये वॉशरूम, छात्राओं के लिए बने रिसेस लाउंज और कॉमन रूम का उद्घाटन किया गया. रूसा के स्टेट ऑफिसर डॉ शिवेश रंजन ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा से नये कॉमन रूम के निर्माण हेतु एस्टिमेट रिपोर्ट मांगी है साथ ही 15 हजार स्क्वायर फुट के कॉमन रूम के लिए एस्टिमेट बना कर देने को कहा है. उन्होंने कहा कि कुल 60 संस्थानों को रूसा ने फंड दिया है, लेकिन कुछ ही कॉलेज इसका सही उपयोग कर रहे हैं. उन्हीं में से एक मगध महिला कॉलेज है.
कॉमन रूम में इंडोर गेम्स खेलने के लिए स्पेस होना चाहिए, साथ ही तीन हजार छात्राओं के लिए बैठने का स्पेस हो. प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कॉलेज में आये बदलाव की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि वॉश रूम के लिए रेगुलर मेंटेनेंस की जरूरत है. ऐसे में कॉलेज आउटसोर्सिंग से स्टाफ रखें.कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने आये अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में होने वाले सारे डेवलपमेंट कार्यों में रूसा का बहुत बड़ा योगदान है. साथ ही छात्राओं को हर सुविधा दी जायेगी, जिसकी जरूरत उन्हें होगी.

Next Article

Exit mobile version