जेडी वीमेंस : एमबीए और एमसीए के लिए करें आज भर आवेदन

पटना. जेडी वीमेंस कॉलेज में एमसीए और एमबीए कोर्स के लिए इच्छुक छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. छात्राएं ऑनलाइन आवेदन 3 जुलाई तक ही कर सकती हैं. इसके साथ ही भरे हुए आवेदन पत्र की फोटोकॉपी शुल्क के साथ 16 जुलाई तक जमा कर सकती हैं. एमबीए के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 8:32 AM
पटना. जेडी वीमेंस कॉलेज में एमसीए और एमबीए कोर्स के लिए इच्छुक छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. छात्राएं ऑनलाइन आवेदन 3 जुलाई तक ही कर सकती हैं. इसके साथ ही भरे हुए आवेदन पत्र की फोटोकॉपी शुल्क के साथ 16 जुलाई तक जमा कर सकती हैं. एमबीए के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए. साथ ही सीमैट, मैट, कैट, जैट को स्कोर कार्ड अनिवार्य है.
जबकि एमसीए के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए. इसमें प्लस टू व स्नातक में गणित शामिल है. इसमें स्नातक फाइनल इयर की भी छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. चयन लिखित परीक्षा, जीडी व इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. एमबीए के लिए जीडी व इंटरव्यू 24 व 25 जुलाई सुबह 11:30 बजे से होगा. एमसीए के लिए लिखित परीक्षा 20 व 21 जुलाई को सुबह 11:30 बजे होगी. वहीं जीडी एवं इंटरव्यू 26 व 27 जुलाई को सुबह 11:30 बजे से होगा.
पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में पीजी स्तर के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए 20 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं. विभिन्न पीजी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के लिए भी 20 जुलाई तक एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं.
एमसीए और एमबीए के साथ वोकेशनल कोर्स में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जन संचार, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस के आलावा यूजीसी संपोषित एडआॅन कोर्स पत्रकारिता एवं जन संचार, मेडिकल लैब टेक्नीशियन और न्यूट्रिशन एंड डायटीशियन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version