पटना : छह एमएम की बारिश दिन भर छाये रहे बादल
राजधानी में नहीं हो पा रही जमकर बारिश पटना : मौसम का मिजाज बदल रहा है. दो दिनों से बादल छाये रहने से तापमान में गिरावट आयी है, लेकिन तमाम संभावना के बावजूद राजधानी में बारिश नहीं हो पा रही है. सोमवार को भी दिन में कई बार हल्की और मध्यम बारिश से मौसम बदलता […]
राजधानी में नहीं हो पा रही जमकर बारिश
पटना : मौसम का मिजाज बदल रहा है. दो दिनों से बादल छाये रहने से तापमान में गिरावट आयी है, लेकिन तमाम संभावना के बावजूद राजधानी में बारिश नहीं हो पा रही है. सोमवार को भी दिन में कई बार हल्की और मध्यम बारिश से मौसम बदलता रहा. इस दौरान लगभग छह एमएम बारिश दर्ज की गयी है.
सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र की मानें तो अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. इस दौरान बादल छाये रहेंगे. तापमान में गिरावट रहने से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. संभावना है कि इसमें लगभग दस एमएम की बारिश होगी.