पीएमसीएच में फर्जी बहाली के विरोध में अनशन पर बैठे पैरा मेडिकल छात्र
31 पदों पर पैरा मेडिकल कर्मियों की हुई थी संविदा पर बहाली पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फर्जी बहाली का मामला सामने आया है. ओटी असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन और ड्रेसर कुल 31 पदों पर गलत तरीके से बहाली करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पीएमसीएच के छात्र धरने पर बैठ […]
31 पदों पर पैरा मेडिकल कर्मियों की हुई थी संविदा पर बहाली
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फर्जी बहाली का मामला सामने आया है. ओटी असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन और ड्रेसर कुल 31 पदों पर गलत तरीके से बहाली करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पीएमसीएच के छात्र धरने पर बैठ गये. छात्रों का समर्थन करते हुए सूबे के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के करीब 50 छात्रों ने भी अपनी कक्षा का बहिष्कार किया और धरने में शामिल हो गये. छात्रों का कहना है कि जब तक नये सिरे से बहाली नहीं की जायेगी आंदोलन जारी रहेगा.
प्रधान सचिव के आदेश का असर नहीं : पीएमसीएच के पैरा मेडिकल छात्र अरविंद कुमार ने बताया कि पीएमसीएच के लिए 30 मई 2017 को विज्ञापन के माध्यम से संविदा पर कुल 31 पदों पर बहाली निकाली गयी.
इनमें 50 प्रतिशत ऐसे छात्र हैं, जिनकी डिग्री नियमों के मापदंड पर सही नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कॉलेज प्रशासन को जांच का आदेश जारी किया था. कॉलेज के अधिकारियों ने जांच तो की लेकिन नतीजा अभी तक छिपाये हुए हैं.