11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठग सुमन को महंगी गाड़ी ही नहीं ड्रग्स की भी आदत

पटना के गायघाट व राजेंद्रनगर से खरीदा करता था ड्रग्स मधेपुरा/पटना : दिल्ली के व्यवसायी से फेसबुक के जरिये प्रेमालाप कर 11 करोड़ रुपये की ठगी करनेवाली प्रियंका के पति सुमन की नस में ड्रग्स का ओवरडोज दौड़ रहा है. उसके रक्त के नमूने की जांच में इस बात का खुलासा हो सकता है. सुमन […]

पटना के गायघाट व राजेंद्रनगर से खरीदा करता था ड्रग्स
मधेपुरा/पटना : दिल्ली के व्यवसायी से फेसबुक के जरिये प्रेमालाप कर 11 करोड़ रुपये की ठगी करनेवाली प्रियंका के पति सुमन की नस में ड्रग्स का ओवरडोज दौड़ रहा है.
उसके रक्त के नमूने की जांच में इस बात का खुलासा हो सकता है. सुमन को रोजाना ड्रग्स लेने की आदत पकड़ चुकी थी. इतना ही नहीं साथ में रहनेवाले दर्जनों युवाओं को चकाचौंध दिखा चुके सुमन ने ड्रग्स की आदत भी डाल दी थी. नतीजतन संभ्रांत घरों के बालक भी ड्रग्स जैसे अति मादक पदार्थ के मुरीद बनने लगे थे. इस नशे को करने के लिए सहरसा जिले के बनगांव में सुमन की संगत को स्वीकार कर चुके बेरोजगारों की लाइन लगी होती थी.
ग्रामीणों ने बताया कि सुमन अपने घर व चलती गाड़ी में गांव के युवाओं को ड्रग्स की लत लगा इस महंगे नशे का कारोबार स्थापित करने के लिए पहला कदम बढ़ा चुका था. अपने दोस्तों के बीच सुमन अक्सर इन महंगी नशे की व्यवस्था को अपनी सफलता की कड़ी से जोड़ प्रेरित भी करता था. महंगी व लग्जरी गाड़ियों को लेकर चर्चा में आया सुमन इन दिनों अपने काले कारोबार को लेकर काफी चर्चित हुआ है. लोग बताते हैं कि सुमन स्वयं व साथियों के साथ रोजाना 25 से 30 हजार रुपये के ड्रग्स का सेवन करता था. फॉच्यूनर, होंडा सिटी, सफारी, स्काॅर्पियो, आई- 20 के अलावा सुमन महंगी बाइकों का भी शौकीन है. अब भी बनगांव चौक के समीप एक घर में उसके द्वारा विभिन्न नामों से खरीद की गयी बाइकें मौजूद हैं.
सुमन से पूछताछ में हो सकता है खुलासा
सुमन ड्रग्स लाने के लिए बराबर पटना पहुंचता था. पटना में बीएनएआर ट्रेनिंग कॉलेज के समीप एक वृद्ध व्यक्ति सुमन को ड्रग्स की डिलिवरी देता था.
उस व्यक्ति को सुमन बाबा बुलाता है. कॉलेज से कुछ दूरी पर उस ड्रग्स के कारोबारी का घर है, लेकिन वहां जाने के लिए सुमन गायघाट के रास्ते का उपयोग करता था. उस अवैध कारोबारी के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह चलने-फिरने में लाचार होने के बावजूद पटना के युवाओं को खुलेआम नशे का सामान मुहैया करा रहा है.
सूत्र की बातों पर भरोसा करें तो स्थानीय पुलिस को इस गोरखधंधे की पूरी जानकारी है. इसके अलावा राजेंद्रनगर में भी सुमन ड्रग्स की खरीद करने पहुंचता था. सुमन से होनेवाली पूछताछ में इस गिरोह का खुलासा भी हो सकता है. प्रत्येक खेप में सुमन दो से तीन लाख रुपये का भुगतान उक्त कारोबारी को नकद में ही किया करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें