पटना : अब किशोरियों की समस्या किशोरी उम्र की लड़कियां ही सुलझायेंगी. इसके लिए स्वयंसेवी संस्था निदान और वाइसी फाउंडेशन के संयुक्त पहल पर ‘शरीर अपना-अधिकार अपना’ नामक कैंपेन की शुरुआत की गयी है, ताकि किशोरियों को उनकी माहवारी और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी जा सकें. यह कहना है वाइसी फाउंडेशन के कैंपने कोडिनेटर प्रेरणा का. वे नेहरू नगर स्थित कॉम्यूनिटी हॉल में कैंपन लांचिग कार्यक्रम के दौरान बोल रही थी. उन्होंने बताया कि इस कैंपन के तहत पटना नगर निगम के 72 वार्ड, फुलवारी शरीफ के 28 नगर परिषद और दानापुर के 40 नगर परिषद मिलाकर कुल 112 स्लम एरिया में कैंपेन की शुरुआत की जा रही है.
आठ-दस किशोरियों की तैयार की गयी है टीम
कैंपेन में आठ से दस किशोरियों का पीयर एजुकेटर ग्रुप तैयार किया गया है, जो ई-रिक्शा पर प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में पहुंच कर किशोरियों को माहवारी और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगी. इसके लिए ई-रिक्शा को उसी प्रकार से पोस्टर और पंपलेट से सजाया गया है. लड़कियों की टीम वार्ड में पहुंच कर क्विज प्रतियोगिता और गीत संगीत और वीडियो के माध्यम से उन्हें सैनिटरी पैड के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करेंगी. साथ ही बाल-विवाह के खिलाफ भी उन्हें जागरूक करेंगी, ताकि किशोरी लड़कियां कम उम्र में होनेवाली शादियों और शारीरिक संबंध से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकें. इसके अलावा पीयर एजुकेटर ग्रुप छह पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रो और स्कूलों में भी पहुंचेंगी. यह कैंपेन तीन महीने तक चलाया जायेगा.