तेज प्रताप ने अपनी मां राबड़ी देवी के अावास के बाहर लिखवाया, ”नो एंट्री चाचा नीतीश”

पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का आज नया पॉलिटिकल स्टंट देखने को मिला. तेज प्रताप ने 10 सर्कुलर रोड, पटना स्थित अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के गेट पर ‘नो एंट्री चाचा नीतीश’ का पोस्‍टर लगा दिया. तेज प्रताप ने घर के बाहर खड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 1:27 PM

पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का आज नया पॉलिटिकल स्टंट देखने को मिला. तेज प्रताप ने 10 सर्कुलर रोड, पटना स्थित अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के गेट पर ‘नो एंट्री चाचा नीतीश’ का पोस्‍टर लगा दिया. तेज प्रताप ने घर के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों से बंद दरवाजे के अन्दर से ही बात की और कहा की चाचा नीतीश के लिए उनके घर में NO ENTRY है.

NO ENTRY का प्ले कार्ड लिए मीडिया के सामने आये तेज प्रताप का मकसद बढ़ते पारिवारिक तनाव के बीच सफाई देना था. हालांकि मीडिया के सवालों से बचने के लिए तेज प्रताप ने बंद दरवाजे के अंदर से ही बयान दिया और चलते बने. विदित हो कि कांग्रेस की इच्‍छा के विपरीत बिहार में महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी का विरोध कर रहे तेज प्रताप ने रविवार को कहा था कि वह अपनी मां के घर के बाहर ‘नो एंट्री चाचा नीतीश’ का बोर्ड लगवाएेंगे़

वहीं, इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा, ‘मेरा फेसबुक अकाउंट बीजेपी और आरएसएस ने हैक कर लिया था. मेरी बढ़ती लोकप्रियता के कारण नीतीश चाचा और सुशील मोदी चाचा ने मेरा सोशल मीडिया प्रोफाइल हैक कराया. मैं एफआईआर दर्ज कराऊंगा. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव के बाद अब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार का खुल कर विरोध किया है. तेजस्‍वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे बंद हो गये हैं. वहीं, तेज प्रताप के अकाउंट से विवादित पोस्ट भले ही हटा दिया गया हो लेकिन इसे लेकर बिहार का सियासी गलियारा गरमाया हुआ है.

महागठबंधन में नीतीश के वापसी की अटकलें

गौरतलब हो कि वर्ष 2017 में एनडीए सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो गए थे और बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया था. पिछले 26 जून को तेजस्‍वी ने कांग्रेस नेताओं के एक धड़े के इस सुझाव को खारिज कर दिया था. जिसमें, उन्‍होंने कहा था कि यदि नीतीश कुमार बीजेपी से नाता तोड़ लेते हैं तो महागठबंधन में उनकी वापसी हो सकती है. महागठबंधन में नीतीश के वापसी की अटकलें उस समय लगने लगी थीं जब 17 जून को कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि महागठबंधन तभी फिर से बन सकता है जब जेडीयू चीफ बीजेपी के नेतृत्‍व वाले एनडीए से अपना नाता तोड़ लें.

Next Article

Exit mobile version