पटना : बिहार में रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्रसेजुड़ा है. जहां एक नाबालिग को बहला-फुसला कर उसके साथरेपकी घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने वाला शादीशुदा उसका पड़ोसी ही निकला. आरोपित बच्ची को घुमाने के नाम पर घर से बाहर ले गया.फिर मौके का फायदा उठाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
नाबालिग लड़की का परिवार संदलपुर एरिया में किराये के मकान में रहता है. उसकी मकान में रेप का आरोपित संतोष चौरसिया अपने परिवार के साथ रहता था. रेप की वारदात को उस शातिर ने 1 जुलाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि संतोष चौरसिया 1 जुलाई को लड़की को अपने साथ ले गया. उसने पूरी रात लड़की को बाहर रखा. फिर झांसा देकर संबंध बनाया. इसके बाद 2 जुलाई को पीड़ित लड़की को छोड़कर वो फरार हो गया. किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची. घर पहुंचने के बाद उसने परिवार को अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी. जब तक परिवार को जानकारी हुई, तब तक उसी घर में किराये पर रह रहा आरोपित का परिवार भी वहां से फरार हो गया.
इसके बाद घरवालों ने मामले की जानकारी बहादुरपुर थाने को दी. थानेदार केके गुप्ता के अनुसार पीड़िता और उसके परिवार के बयान पर आरोपित संतोष चौरसिया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ गयी हैं. वहीं, मंगलवार को पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. थानेदार की मानें तो आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, आरोपित अभी पुलिस के गिरफ्त से दूर है.