महुआ : हाईटेंशन की चपेट में आने से बेटे की मौत, मां झुलसी
महुआ : थाना क्षेत्र के फुलवरिया पूर्वी गांव में मंगलवार की दोपहर हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मौके पर बेटे की मौत हो गयी, जबकि मां झुलस गयी. मृतक विकास कुमार (13) फुलवरिया पूर्वी गांव निवासी राजेश्वर पासवान का पुत्र था. यह घटना तब हुई जब मां-बेटा एक खेत के रास्ते आम लाने […]
महुआ : थाना क्षेत्र के फुलवरिया पूर्वी गांव में मंगलवार की दोपहर हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मौके पर बेटे की मौत हो गयी, जबकि मां झुलस गयी. मृतक विकास कुमार (13) फुलवरिया पूर्वी गांव निवासी राजेश्वर पासवान का पुत्र था. यह घटना तब हुई जब मां-बेटा एक खेत के रास्ते आम लाने के लिए आम के बगीचा में जा रहे थे. इसी क्रम में खेत पर गिरे हाईवोल्टेज तार की चपेट में दोनों आ गये.