पटना : स्कूली बस से महिला जख्मी लोगों ने किया हंगामा

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग स्टेशन के पास सड़क पार कर रही महिला स्कूली बस से धक्के से जख्मी हो गयी. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को बेहतर उपचार मिले, इसके लिए आर्थिक सहायता दिलाने व दोषी चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 6:09 AM

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग स्टेशन के पास सड़क पार कर रही महिला स्कूली बस से धक्के से जख्मी हो गयी. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को बेहतर उपचार मिले, इसके लिए आर्थिक सहायता दिलाने व दोषी चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया.

पुलिस ने बताया कि जख्मी महिला फतुहा के मकसुदपुर पठान टोली निवासी हसनैन खां की पत्नी 40 वर्षीय शकीला खातून है, जो किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी. स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही बस का चक्का उसके पैर पर चढ़ गया. जख्मी महिला को उपचार के लिए एनएमसीएच ले गये. जहां से महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर, हादसे के बाद चालक व खलासी बस को छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पाकर आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश व यातायात थानाध्यक्ष रवि भूषण मौके पर पहुंचे. इधर, स्थानीय लोग बस को घेर कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

वहीं, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि बस में सवार स्कूली छात्राओं को दूसरे वाहन से सुरक्षित घर भेजा गया . हालांकि, दुर्घटना के बाद सुदर्शन पथ में जाम की स्थिति बन गयी थी. यातायात थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. बस को क्रेन से थाना पर लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version