13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीयू जुलाई अंत तक नैक ग्रेडिंग के लिए सबमिट करेगी रिपोर्ट

वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने के लिए नैक से ग्रेडिंग जरूरी पटना : पटना यूनिवर्सिटी को अब तक नैक से ग्रेड नहीं मिला है. नैक ग्रेड प्राप्त करने के लिए पीयू इस बार आवेदन कर रहा है. संभावना है कि जुलाई के अंत तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. आवेदन देने के लिए जरूरी एसएसआर […]

वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने के लिए नैक से ग्रेडिंग जरूरी
पटना : पटना यूनिवर्सिटी को अब तक नैक से ग्रेड नहीं मिला है. नैक ग्रेड प्राप्त करने के लिए पीयू इस बार आवेदन कर रहा है. संभावना है कि जुलाई के अंत तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. आवेदन देने के लिए जरूरी एसएसआर रिपोर्ट बनाने की तैयारी चल रही है. अब देखना है कि पीयू नैक की श्रेणी लेने के लिए कब तक पूरी तरह तैयार हो जाता है. हालांकि पीयू प्रशासन का कहना है कि तैयारी अंतिम चरण में है.
जुलाई तक रिपोर्ट नहीं, तो होगी परेशानी : अगर नैक रिपोर्ट जुलाई तक सबमिट नहीं हुई तो पीयू को परेशानी होगी. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर एनके झा ने बताया कि प्रोसेस चल रहा है. रिपोर्ट सबमिट की तैयारी चल रही है. पूरी उम्मीद है कि जुलाई अंत तक रिपोर्ट जमा कर दिया जायेगा. कुछ तकनीकी परेशानी है, उसे भी दूर किया जा रहा है. सभी विभाग के रिपोर्ट को एक जगह किया गया है. पीयू कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने भी बेहतर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.
पीयू कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने के लिए पीयू को सबसे पहले नैक से ग्रेड लेना जरूरी है. ग्रेड प्राप्त करने पर ही आगे वर्ल्ड क्लास कंपीटीशन में शामिल हो सकता है. नेशनल रैंक में शामिल होने के लिए भी नैक से ग्रेड जरूरी है. नैक से ग्रेड के साथ नेशनल इंस्टीट्यूशन रैकिंग में भी पीयू को लाना है. ग्रेडिंग के लिए जुलाई तक पीयू को हर-हाल में रिपोर्ट तैयार करना है.
हर जानकारी मांगेगी नैक : पीयू ने बेहतर व्यवस्था के लिए दरभंगा हाउस में शौचालय के साथ बेहतर पेयजल की व्यवस्था की है.
इसके साथ ही कॉमन रूम के साथ छात्राओं के लिए बेहतर व्यवस्था डिपार्टमेंट में मुहैया कराया गया. इसके साथ पीजी के विभिन्न विभाग के साथ यूनिवर्सिटी अपनी बेहतरी के लिए काम कर रही है. नैक यूनिवर्सिटी और कॉलेज का भी निरीक्षण करेगा. नैक आधारभूत सुविधाओं के साथ शैक्षणिक गतिविधियों की हर जानकारी मांगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें