पटना : मुख्य न्यायाधीश बनेंगे जस्टिस एके त्रिपाठी

पटना : हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी आगामी सात जुलाई को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक आगामी चार जुलाई को जस्टिस त्रिपाठी पटना हाईकोर्ट में आखिरी दिन न्यायिक कार्यवाही में शामिल होंगे. इसी दिन पटना हाईकोर्ट प्रशासन और हाईकोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 6:15 AM
पटना : हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी आगामी सात जुलाई को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक आगामी चार जुलाई को जस्टिस त्रिपाठी पटना हाईकोर्ट में आखिरी दिन न्यायिक कार्यवाही में शामिल होंगे.
इसी दिन पटना हाईकोर्ट प्रशासन और हाईकोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट परिसर में ही उनके सम्मान में विदाई समारोह का अलग-अलग आयोजन किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय ने बीते रविवार को पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी की छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये जाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नाम की अनुशंसा मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए करते हुए सरकार को भेज दिया था. केंद्र सरकार ने करीब छह माह बीत जाने के बाद जस्टिस त्रिपाठी के नाम को राष्ट्रपति के यहां भेजा. बताते चलें कि जस्टिस त्रिपाठी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. 12 नवंबर 1957 को जन्मे जस्टिस त्रिपाठी ने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री श्रीराम कॉलेज ऑफ काॅमर्स, दिल्ली से पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की.
बालिकागृह में रह रही बालिकाओं के साथ हुए यौन शोषण की जांच सीबीआई से कराने के लिए पटना हाईकोर्ट में एक लोकहित याचिका मंगलवार को दायर की गयी. यह याचिका एक सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट संतोष कुमार ने दायर की है. याचिकाकर्ता ने टाटा इंस्टीट्यूट के उस रिपोर्ट को आधार बनाया है जिसके बाद कई जिलों की पुलिस ने इस मामले की जांच कर प्राथमिकी की जांच की है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करा दोषियों को दंडित किया जाये.

Next Article

Exit mobile version