Advertisement
दरभंगा-दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
पटना : दरभंगा स्टेशन से दिल्ली-आने जाने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दरभंगा व आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का किराया भी स्पेशल निर्धारित की गयी है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश […]
पटना : दरभंगा स्टेशन से दिल्ली-आने जाने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दरभंगा व आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
इस ट्रेन का किराया भी स्पेशल निर्धारित की गयी है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05527 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल पांच व नौ जुलाई को दरभंगा से रात्रि 9:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05528 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल छह व दस जुलाई को आनंद विहार से रात्रि 10:00 बजे खुलेगी.
इस ट्रेन में थर्ड एसी के दो कोच, स्लीपर के 18 कोच और जेनरल के दो कोच जोड़ा गया है. अप व डाउन में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
11 तक दो पैसेंजर ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
पटना : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के जर्जर रेलवे लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द और दो का शॉर्ट टर्मिनेशन किया था, जिसका विस्तार 11 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
ट्रेन संख्या 54267/54268 वाराणसी-मुगलसराय-वाराणसी सवारी गाड़ी व ट्रेन संख्या 54110/54109 फैजाबाद-मुगलसराय-फैजाबाद सवारी गाड़ी को रद्द किया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 63233 व 63226 सवारी गाड़ी मुगलसराय व वाराणसी के बीच रद्द रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement