अब घर बैठे ही आसानी से जेनरेट कर पायेंगे पैन कार्ड, मुफ्त है प्रक्रिया, आधार नंबर से होगा काम, जानें

जिनका पैन नहीं बना है वे आसानी से बनवा सकते हैं अब तक परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) कार्ड बनवाना एक लंबी और मुश्किल प्रक्रिया रही है, लेकिन अब आयकर विभाग ने इसे आसान कर दिया है. आप डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए इसे तत्काल घर बैठे ही बनवा सकते हैं और वह भी मुफ्त. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 9:11 AM
जिनका पैन नहीं बना है वे आसानी से बनवा सकते हैं
अब तक परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) कार्ड बनवाना एक लंबी और मुश्किल प्रक्रिया रही है, लेकिन अब आयकर विभाग ने इसे आसान कर दिया है.
आप डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए इसे तत्काल घर बैठे ही बनवा सकते हैं और वह भी मुफ्त. आयकर विभाग ने ऑनलाइन इंस्टैंट पैन ई-पैन की सुविधा शुरू कर दी है. यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिन्होंने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है. फिलहाल यह सीमित अवधि के लिए ही है.
वरीय चार्टर्ड अकाउंटेंट और अायकर अधिवक्ता मनीष बनेटिया का कहना है कि इन दिनों आयकर विभाग में लोग बड़ी संख्या में पैन के लिए आवेदन कर रहे हैं, इसे देखते ही यह नयी सुविधा शुरू की गयी है. इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल पर लॉग-इन करके आप बहुत आसानी से इसे बना सकते हैं.
ई-पैन बनाने की प्रक्रिया
– इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट i- cometaxi- diaefili- g.gov.i- पर जाकर ई-पैन का ऑप्शन क्लिक करें.
– नये पेज पर नीचे दो ऑप्शंस मिलेंगे, यहां एप्लाई इंस्टैट ई-पैन पर क्लिक करें. फिर अपना नाम भरें, आधार नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
– अगले पेज पर आपके आधार ई-केवाईसी के अनुसार सभी जानकारी अपलोड मिलेगी. अगर आपका कोई दूसरा नाम है, तो वह भी उस पेज पर डालना होगा. अगर नहीं है तो नो ऑप्शन का चुनाव करना होगा. और नेक्सट बटन पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर आपको आय का सही स्रोत बताना होगा. अगर कमाते नहीं हैं, तो नो इनकम का चयन करें. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल दें.
– अगले पेज पर आपको अपने सिग्नेचर की स्कैं्ड कॉपी जेपीजी या जिप फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी. अपलोड करने के बाद अप्लाई करके नेक्स्ट बटन को क्लिक कर दें. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आयेगा. पहले स्थान पर मोबाइल का और दूसरे कॉलम में ईमेल पर ओटीपी डालकर सबमिट कर दें.
– अब अगले पेज पर पूरी प्रक्रिया सफल होने की सूचना के साथ एक्नॉलेजमेंट नंबर (आवेदन प्राप्ति की संख्या) भी मिलेगा. आयकर विभाग की ओर से इसके लिए एक मेल आयेगा. मेल में ई-पैन अटैच होगा, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
चेक लिस्ट
आधार की डीटेल्स सामने रखें, क्योंकि उसी के आधार पर ई-केवाईसी होगा.
सफेद कागज पर अपना दस्तख्त करके उसे स्कैन करा लें, इसे भी अपलोड करना होगा. यह जेपीजी या जिप फाइल में होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version