पोस्टर में पूर्व सीएम राबड़ी देवी व मीसा के बीच में मिली है जगह
पटना : राजद गुरुवार को अपना 22वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. पार्टी में एक ओर कार्यक्रम की तैयारी तेज है तो दूसरी ओर पोस्टर के जरिये वजूद-वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है.
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को निमंत्रण नहीं मिलने के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है. इसके उलट उनकी पत्नी को पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती के बीच में जगह मिल गयी है.
पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी तेज प्रताप से हुई तो लालू प्रसाद ने कहा था कि बड़ी बहू मेरे लिए शुभ है. इसके बाद पार्टी में कयास लगने लगा था कि जल्दी ही ऐश्वर्या भी राजनीतिक पारी शुरू करेंगी.
हालांकि, तेज प्रताप ने यह बयान देकर यह इस चर्चा पर विराम लगा दिया था कि वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी राजनीति में आये. स्थापना दिवस पर ऐश्वर्या का पोस्टर लगाने वाले तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता वसीम अकरम कहते हैं कि मैंने लालू जी की बात को आगे बढ़ाया है. लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए भी शुभ होंगी. पोस्टर लगाने अथवा उसे हटाने के लिए किसी ने कोई दबाव नहीं बनाया है.
पोस्टर में महाभारत का सीन, तेज प्रताप को दर्शाया कृष्ण
मेरा फोटो तो है, कल करूंगा शंखनाद : तेज प्रताप
पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का नाम नहीं होने को तेज प्रताप यादव ने सामान्य बात बताया है. उनका कहना है कि विपक्षी भ्रम फैला रहे हैं. ऐसा कोई पोस्टर-बैनर नहीं है जिसमें मेरा फोटो नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर मैं फिर मंच से कृष्ण की तरह शंख बजाऊंगा. तेजस्वी मेरा अर्जुन है.
तेजस्वी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
राजद का 22वां स्थापना दिवस समारोह पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर (2 वीरचंद पटेल पथ, पटना) में मनाया जायेगा. अपराह्न 12ः30 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसमें लालू परिवार के अलावा पार्टी के सभी बड़े नेता राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी और जिलाध्यक्ष शिरकत करेंगे.