23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी पड़ रही मॉनसून की बेरुखी, एक माह में पांच फुट नीचे खिसका भूजल

पटना : मॉनसून की बेरुखी से मई की तुलना में जून माह में जल स्तर पांच फुट नीचे खिसक गया है. बरसात में भूजल का इतना नीचे जाना अचरज की बात है, क्योंकि यह समय रिचार्ज का है. मार्च से अप्रैल-मई तक राजधानी का जल स्तर 20 फुट नीचे चला गया था. फिलहाल जल स्तर […]

पटना : मॉनसून की बेरुखी से मई की तुलना में जून माह में जल स्तर पांच फुट नीचे खिसक गया है. बरसात में भूजल का इतना नीचे जाना अचरज की बात है, क्योंकि यह समय रिचार्ज का है. मार्च से अप्रैल-मई तक राजधानी का जल स्तर 20 फुट नीचे चला गया था. फिलहाल जल स्तर नीचे चले जाने की वजह से काफी संख्या में पंप हाउस के बोरिंग हांफने लगे हैं.
अगर मॉनसून कुछ दिन और इसी तरह रूठा रहा, तो निगम क्षेत्र में जल संकट की समस्या गहरा सकती है. शहर में अभी बमुश्किल से बीस मिमी ही बारिश हुई है. यह सामान्य से सौ मिमी कम है. राजधानी में 16 जून से मॉनसून की बारिश शुरू हो जाती है, जिसकी वजह से जल स्तर सामान्य होने लगता है. जलापूर्ति शाखा के अभियंता बताते है कि पांच-दस बोरिंग ऐसी हैं, जिसका जल स्तर और नीचे चला गया है. इससे पानी का प्रेशर कम हो गया है.
बोरिंग में पाइप बढ़ाना भी नहीं आ रहा काम
पानी के प्रेशर हो गया है कम : चांदपुर बेला और मीठापुर बी-एरिया स्थित पंप हाउस का जल स्तर भी पांच से सात फुट नीचे चला गया है. इससे क्षमता के अनुरूप बोरिंग से पानी नहीं बाहर आ रहा है. यहां पानी का प्रेशर काफी कम हो गया है. चांदपुर बेला, पुर्णेंदुपुर, जय प्रकाश नगर और आस-पास के मोहल्लों के लोगों ने सप्लाई के पानी को संचित करने के लिए 500 और 1000 लीटर की टंकियां लगवा रखी हैं. ये टंकियां सामान्य दिनों में 20 मिनट में भर जाती थीं, अब यह घंटों में भर पा रही हैं.
बारिश के आसार नहीं
पटना : मौसम में बदलाव जारी है. इन दिनों कभी धूप तो कभी छांव का खेल चल रहा है. बुधवार को एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन आया. जहां पिछले एक सप्ताह से बादल व हल्की बारिश होने की स्थिति बन रही थी.
वहीं अब आसमान साफ होने लगा है. बुधवार को धूप निकली और एक बार फिर से पारे में वृद्धि हो गयी. अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 38.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऊमस से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी तरफ मौसम केंद्र की माने, तो अगले दो से तीन दिन के भीतर तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है. धूप रहेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें