आईटी ने जांच में मिली राशि 35 लाख रुपये को किया जब्त
दानापुर/पटना : पिछले 21 जून को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तकियापर के पास से एक लग्जरी गाड़ी के डिक्की से 35 लाख रुपये बरामद किये थे. जब्त रुपये को आयकर विभाग को जांच- पड़ताल करने के लिए सौंप दिया गया था. बुधवार को इन्कम टैक्स की टीम ने 35 लाख रुपये जब्त कर […]
दानापुर/पटना : पिछले 21 जून को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तकियापर के पास से एक लग्जरी गाड़ी के डिक्की से 35 लाख रुपये बरामद किये थे. जब्त रुपये को आयकर विभाग को जांच- पड़ताल करने के लिए सौंप दिया गया था. बुधवार को इन्कम टैक्स की टीम ने 35 लाख रुपये जब्त कर ले गयी.
500 के नोट थे सभी : सभी नोट पांच-पांच सौ के थे. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 21 जून को देर रात तकिया पर वाहन चेकिंग के दौरान आभूषण व्यवसायी संजय कुमार वर्मा की लग्जरी गाड़ी की डिक्की से 35 लाख नकद बरामद किये गये थे . उन्होंने बताया कि बुधवार को इन्कम टैक्स टीम को सभी राशि सौंप दी गयी.