12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बोलेरो और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत, नौ लोग घायल

पटना : दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित फोरलेन पर गुरुवार की सुबह बोलेरो और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. सभी घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. बताया जाता है कि बोलेरो शादी समारोह से […]

पटना : दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित फोरलेन पर गुरुवार की सुबह बोलेरो और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. सभी घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. बताया जाता है कि बोलेरो शादी समारोह से फतुहा लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, दीदारगंज थाना क्षेत्र के फोरलेन पर गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सुकुलपुर के पास बोलेरो और स्कॉर्पियो की आमन-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कार्पियो के चालक धनंजय कुमार ऊर्फ सोनू सिंह और जयराम सिंह की मौत हो गयी है. हादसे में स्कार्पियो सवार

सियादेवी, पूजा देवी, मांडवी देवी, डबलू सिंह और बरात पार्टी के महेश, शंकर, मनीष, रईस और विक्की घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि दोनों घायलों को पीएमसीएच रेफर किया जा सकता है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोठिया में मथुरा राय के बेटे वीरबल की शादी थी. कोठिया से शादी समारोह में शामिल होने के बाद बोलेरो फतुहा लौट रहा था. फतुहा के सोंरग पुर जा रहा बोलेरो सुकुलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस संबंध में दीदारगंज थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएससी भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें