फोन पर धमकी मिलने के बाद बोले नीतीश मंत्री, न जदयू छोड़ेंगे और न ही लोक सेवा
पटना:बिहारसरकारमें अल्पसंख्यक व गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को जदयू नहीं छोड़ने पर गोली मारकर हत्या किये जाने की धमकी दीगयी है. जिसको लेकर खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमदनेराजधानी पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायीहै. फिलहाल […]
पटना:बिहारसरकारमें अल्पसंख्यक व गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को जदयू नहीं छोड़ने पर गोली मारकर हत्या किये जाने की धमकी दीगयी है. जिसको लेकर खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमदनेराजधानी पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायीहै. फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है कि फोन नंबर ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिस समय फोन आया, उस दौरान मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद अपने सरकारी आवास पर थे. इसी दौरान उनके फोन पर दो बार कॉलकिया गया. हालांकि, तीसरी बारमेंउन्होंने कॉल रिसीव किया. कॉल उठाते ही अपराधी ने कहा कि जदयू छोड़ दो नहीं तो हम तुम्हारी हत्या कर देंगे. मंत्री खुर्शीद आलम कुछ कहते, इससे पहले ही अपराधी ने फोन काट दिया. धमकी के बाद मंत्री ने तुरंत कोतवाली थाने में फोन कर के मामले की जानकारी दी.
बात दें कि फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद बिहार के नौसिकटा विधानसभा इलाके से विधायक हैं. इससे पहले भी उन्हें तीन बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पिछले साल धमकी मामले में एक दिव्यांग को पुलिस ने अरेस्ट किया था. फिलहाल फोन कर वाले के बारे में पुलिस पता लगा रही है.
मंत्री ने कहा न जदयू छोडूंगा और न ही लोक सेवा
मोबाइल फोन धमकी दिये जाने के बाद मंत्री जी ने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं. धमकी देने वाले को उन्होंने सिरफिरा बताया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में इस तरह की बातें होती रहती हैं. इससे वो डरने वाले नहीं हैं. न तो वो लोगों की सेवा करना छोड़ेंगे और न ही जदयू छोड़ेंगे. जब तक जिंदा हैं तब तक जदयू में ही रहेंगे. यहां बता दें कि फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद बिहार के नौसिकटा विधान सभा इलाके से विधयाक हैं. पहले भी तीन बार इन्हें धमकी मिल चुकी है. पिछले साल ही धमकी देने वाले एक दिव्यांग को पटना पुलिस ने अरेस्ट किया था.