अतिथि शिक्षक बहाली : वेबसाइट पर अपलोड, सूची हुई तैयार, आज चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे अभ्यर्थी

पटना : जिले के प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षक पद के लिए काउंसेलिंग में शामिल अभ्यर्थियों की चयन सूची जिला शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है. साथ ही सूची को एनआईसी की वेबसाइट www.patna.bih.nic.in पर अपलोड किया जा चुका है. विभागीय सूचना के मुताबिक सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं, उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:17 AM
पटना : जिले के प्लस टू विद्यालयों में अतिथि शिक्षक पद के लिए काउंसेलिंग में शामिल अभ्यर्थियों की चयन सूची जिला शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है. साथ ही सूची को एनआईसी की वेबसाइट www.patna.bih.nic.in पर अपलोड किया जा चुका है. विभागीय सूचना के मुताबिक सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं, उन्हें शुक्रवार (6 जुलाई) को विद्यालय चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
इसके लिए शेखपुरा के शेरूल्लाहपुर स्थित केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है, जहां सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक अभ्यर्थियों को उपस्थित का निर्देश दिया गया है.
कहा गया है कि अनुपस्थित रहने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी का दावा स्वत: निरस्त हो जायेगा. गणित विषय में 60, भौतिकी में 66, रसायन शास्त्र में 56, बॉटनी में 25, जूलॉजी में 15 तथा अंग्रेजी में 58 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की गयी है.

Next Article

Exit mobile version